Pakistan on Wednesday initiated unprovoked ceasefire violations by firing with small/heavy weapons and shelling with mortars in Manjakote, Keri, Balakote and Karol Maitran sectors in Jammu and Kashmir's Rajouri, Poonch and Kathua districts.Watch video,
पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और पाकिस्तान है कि अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर पाकिस्तान सीमा पर रोकने को तैयार नहीं है. वहीं भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. आज पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया हैय इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के सूत्र के हवाले से दी है.देखें वीडियो
#Pakistan #Ceasefire #JammuKashmir